एटा, जून 14 -- शनिवार शाम को कोल्ड स्टोर के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बेटे की मौत हो गई। बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। पहिया की नीचे आने से मासूम की मौत हो गई। कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला नगला पड़ाव निवासी अक्षय गुप्ता, तीन साल के बटे रूद्रांश उर्फ लड्डू गोपाल के साथ दावत खाने गए थे। शनिवार शाम को दावत खाने के बाद घर लौट रहे थे। कायमगंज रोड कोल्ड स्टोर के पास पहुंचे। वही पर ट्रक ने रौंद दिया। टक्कर लगने से मासूम बालक की मौत हो गई। पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...