फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 25 -- फर्रुखाबाद । दावत खाकर लौट रहे ग्रामीण की हत्या कर दी गई। उसका शव खेत में पड़ा पाया गया। घटना को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल की । कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मई रसीदपुर निवासी सोबरन बुधवार सुबह पड़ोस के गांव सहसा में मजदूरी करने गया था। काम करने के बाद वह पड़ोसी गांव कुतुबुद्दीनपुर में तेरहवीं में दावत खाने चला गया। लेकिन वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे गांव का ही एक युवक खेतों में पानी लगाने सबमर्सिबल पर जा रहा था। तभी रस्ते में गांव के ही रिषि नन्दन ठाकुर के खेत में सोबरन का लहूलुहान शव पड़ा देख युवक ने सोबरन के परिजनो को सूचना दी। उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी भी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पह...