मैनपुरी, नवम्बर 28 -- एलाऊ। थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में दावत खाकर लौट रहे साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। अधेड़ का शव सुबह पड़ा मिला तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बखतपुर निवासी 52 वर्षीय अजय पाल सिंह पुत्र सूरजपाल गुरुवार की रात ग्राम गोपालपुर में दावत खाने गए थे। वापस आते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह संजापुर तिराहे के निकट उनका शव पड़ा मिला। सूचना पाकर परिजन और पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया है। मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था और शादी नहीं हुई थी। अधेड़ की मौत से रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...