मैनपुरी, नवम्बर 17 -- कोतवाली क्षेत्र के मैनपुरी-किशनी मार्ग पर खरपरी बंबा के निकट दावत खाकर निकल रही महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं उसके साथ चल रहा उसका बच्चा घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम किशनपुर पतारा निवासी 42 वर्षीय कमलेश कुमारी उर्फ रितु पत्नी जितेंद्र सिंह चौहान रविवार की शाम मैनपुरी किशनी मार्ग पर अपने बच्चों के साथ एबीएस गार्डन में दावत में शामिल होने आयी थी। रात 9:30 बजे के लगभग कमलेश कुमारी दावत खाकर अपने एक बच्चे के साथ पैदल सड़क पर आ रही थी। तभी एक बाइक सवार ने लापरवाही में तेजी से चलाते हुए उसके टक्कर मार दी। जिससे कमलेश कुमारी की घटना स्थल पर ही...