अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड पर हुए हादसे में मृत युवक अपने चाचा के साथ समारोह से दावत खाकर घर लौट रहा था। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया था। उसके रिश्ते की मैनपुरी के एक परिवार से बात चल रही थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मोहल्ला चंदनिया चौक निवासी पंकज (29) पुत्र पवन एक कंपनी में डिलीवरी ब्वाय था। परिजनों के अनुसार बीते रविवार रात वह चाचा उत्तम सैनी के साथ एक समारोह में शामिल होने गया था। वहां से दोनों बाइक पर घर लौट रहे थे। रामघाट रोड स्थित लाल मंदिर के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी। बाइक चाचा उत्तम सैनी चला रहे थे। तभी पंकज बाइक से सड़क पर गिर गया। ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आकर मौके पर ही मौत हो गई थी। ...