मैनपुरी, नवम्बर 2 -- थाना क्षेत्र के ग्राम सकत बेवर में बीती रात आई बारात में दावत के दौरान वर पक्ष व वधू पक्ष में मारपीट हो गई। मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी बेवर लाया गया। जहां से वर पक्ष व वधू पक्ष दोनों पक्षों से एक-एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में संभ्रांत लोगों ने समझा बुझाकर पुलिस की मौजूदगी में शादी संपन्न करा दी गई। दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष ने थाने पर तहरीर नहीं दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम सकत बेवर निवासी शोभाराम उर्फ भूरे सिंह की पुत्री शिवानी की बारात एटा जनपद के नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी महाजीत पुत्र धन सिंह के यहां से आई थी। वरमाला की रस्में पूरी होने के बाद दावत का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान खाना परोसने के दौरान गिलास खत्म होने पर दूल्हे पक्ष की ओर...