अमरोहा, जून 16 -- मंडे की दावत के दौरान डीजे पर गाना बदलवाने को लेकर युवकों के बीच मारपीट हो गई। एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। तहरीर के पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लगी है। जानकारी के मुताबिक आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सांथलपुर निवासी चंद्रप्रकाश पुत्र गिरिराज ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार रात गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र राजेंद्र के यहां मंडे की दावत चल रही थी। इस दौरान डीजे बज रहा था। चंद्रप्रकाश भी कार्यक्रम में पहुंच गया। चंद्रप्रकाश ने डीजे पर बाना बदलने को कहा तो कई युवकों ने इसका विरोध किया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना में चंद्रप्रकाश लहूलुहान हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। गांव के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कराया। घायल चंद्रप्रकाश को लेकर...