शामली, मार्च 3 -- दावत-ए-वलीमा में गए नवविवाहिता के मायके पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर दी गई। कैराना नगर के एक मोहल्ला निवासी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 24 फरवरी को उसकी पुत्री की शादी कांधला निवासी युवक के साथ हुई थी। ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। इसके अगले दिन उसकी पुत्रवधू, पुत्र तथा बेटियां कांधला में मैरिज होम में दावत-ए-वलीमा में गए थे। आरोप है कि वहां दूल्हे पक्ष के लोगों ने उनके ऊपर गलत कमेंट किए। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। उसकी पुत्रवधू के साथ दूल्हे के रिश्तेदार ने अश्लील हरकतें की। हमले में उसके बेटे को गंभीर चोटे आई, जिसकी मेरठ मेडिकल हॉस्पिटल में गंभीर हालत बनी हुई है। मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...