गुमला, फरवरी 16 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के गौसीया मोती मस्जिद के समीप शनिवार को दावते इस्लामी के बैनर तले सुन्नतों भरा इज्तेमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दावते इस्लामी के मदरसों में पढ़ने वाले पांच बच्चों-मो. फरहान,मो.जैद,अब्दुर्हमान चरागी,सैफ रजा और मासूम रजा को कुरआन नाजरा मुकम्मल करने पर प्रमाण पत्र (सनद) देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बतौर मुख्य वक्ता डॉ.वसीम अत्तारी ने समाज में फैली बुराइयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शराब,जुआ और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से युवा भटक रहे हैं। उन्होंने नमाज की अहमियत बताते हुए कहा कि यह हर मुसलमान पर फर्ज है।कार्यक्रम में जिले के उन बच्चों को भी सराहा गया जिन्होंने बाहर के मदरसों में उच्च इस्लामी शिक्षा हासिल की है। कार्यक्रम में नअते पाक भी पेश की गई। सज्जाद अत्तारी, शाह...