गोरखपुर, अगस्त 13 -- गोरखपुर। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस व स्वतंत्रता दिवस के स्वागत के मद्देनजर दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट जीएनआरएफ (गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन) की ओर से बुधवार को जाफरा बाजार स्थित निजी हास्पिटल व मदरसा जामियतुल मदीना रसूलपुर में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान 35 लोगों ने रक्तदान करते हुए करीब 35 यूनिट ब्लड यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। शिविर में फाउंडेशन के फरहान अत्तारी, वसीउल्लाह अत्तारी, नसीम अहमद, मेहताब अशरफ, वसीम अहमद, सज्जाद हैदर, मोहसिन अत्तारी, मौलाना अब्दुल खालिक, शहजाद अत्तारी, मोहम्मद अरजान अत्तारी आदि ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...