सीतापुर, नवम्बर 29 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. के द्वारा परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा हो बावजूद इसके जिले के कुछ स्कूलों में व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है। यह खुलासा उस समय हुआ जब नायब तहसीलदार शशिवाला के द्वारा कसमंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर कैंबा का निरीक्षण किया गया। जिसमें खामियां मिलने पर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह के द्वारा शनिवार को इस स्कूल के प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। बीएसए ने यह कार्रवाई नायब तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। गौरतबल बात है कि कसमंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर कैंबा में बच्चों को मिलने वाले मध्याहन भोजन व शिक्षा की गुणवत्ता पर ग्रामीणों के द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे थे। जिसको संज्ञान में लेत...