गोरखपुर, फरवरी 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मिलावटखोर मिलावट से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को आई खाद्य पदार्थों की जांच रिपोर्ट चौंकाने वाली है। दाल में जहां सिंथेटिक रंग पाया गया है वहीं पनीर से उसकी मलाई ही गायब है। ऐसे मिलावटखोर अब आमजन के साथ ही विभाग के लिए चुनौती बन गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग में मंगलवार को दो नमूनों की रिपोर्ट आई, जिसमें शहर के शाहपुर इलाके की एक डेयरी से लिया गया पनीर का नमूना फेल पाया गया। इसके अलावा पीपीगंज की एक किराना की दुकान से लिया दाल का नमूना भी असुरक्षित मिला है। अब खाद्य सुरक्षा विभाग दुकानदारों को नोटिस भेजने की तैयारी में है। जवाब आने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सकों के अनुसार रंग वाली दाल और पाउडर से बने पनीर को नियमित रूप से खाने से किडनी और लिवर खराब होने के साथ ही कैंसर सहित ...