अलीगढ़, जुलाई 4 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद कासगंज के नगला ढक में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने के चलते मौत हो गई। उसके मायके पक्ष का आरोप है कि दाल में नमक ज्यादा होने पर पति ने उससे मारपीट की। इसी दौरान छत से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कासगंज के ढोलना थाना में तहरीर दी है। जिला एटा के मारहरा थाना क्षेत्र के गांव करुआमई निवासी बृजबाला की शादी साढ़े चार साल पहले कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के गांव नगला ढक निवासी युवक से हुई थी। परिवार में एक बेटा है। बृजबाला के भाई विजयपाल के अनुसार बहन को उसके पति द्वारा आएदिन छोटी-छोटी बातों पर प्रताड़ित किया जाता था। बुधवार को दाल में नमक ज्यादा डल जाने के चलते उसने मारपीट की और छत से फेंक दिया। उसे कासगंज के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से जेएन मेडिकल कॉलेज में रे...