वरीय संवाददाता, नवम्बर 11 -- पटना के बुद्धमार्ग स्थित एक होटल में सोमवार की दोपहर खाना खाने पहुंचे युवकों की दाल में नमक कम होने की शिकायत पर होटल कर्मियों से बकझक हो गई। विवाद बढ़ने पर मामला मारपीट तक पहुंच गया। युवक कर्मियों से हाथापाई करने लगे। होटल संचालक ऋषि कुमार कर्मियों का बीच बचाव करने पहुंचे तो युवकों ने हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। घटना के बाद तीनों युवक फरार हो गए। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थानेदार जिनमेजय राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपित युवकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। बुद्धमार्ग स्थित होटल में सोमवार की दोपहर करीब एक बजे तीन युवक खाना खाना के लिए पहुंचे थे। उन्होंने खाने का ऑडर दिया। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: दूसरे चरण में इन इलाकों में पहली बार वोटिंग, बेखौफ होकर ...