चम्पावत, जुलाई 14 -- लोहाघाट, संवाददाता। व्यापार मंडल ने नगर क्षेत्र में बिना जीएसटी और एफएसएसएआई प्रमाणपत्र के व्यापार कर रहे बाहरी व्यापारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। व्यापार मंडल ने नगर में अवैध रूप से दाल बेच रहे एक व्यक्ति को चेतावनी दी। सोमवार को नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया के नेतृत्व में महामंत्री विवेक ओली, उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी और व्यापारी बृजेश माहरा ने क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को नगर और आसपास के क्षेत्रों में बिना किसी वैध पंजीकरण के दाल बेचते पड़ा। संबंधित व्यापारी जीएसटी और एफएसएसएआई प्रमाणपत्र नहीं दिखा सका। पदाधिकारियों ने कहा कि यह नियमों का उल्लंघन है। व्यापार मंडल ने संबंधित व्यक्ति को बिना पंजीकरण के व्यापार करते पकड़ने जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने प्रशासन से अवैध...