बुलंदशहर, अक्टूबर 30 -- बुलंदशहर, संवाददाता। डिबाई क्षेत्र के एक व्यापारी को दाल बेचने का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोप है कि रुपये ट्रांसफर होने के बाद आरोपियों द्वारा न तो माल भेजा गया और न ही अब फोन कॉल रिसीव की जा रही है। थाना साइबर क्राइम ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में डिबाई की नंद वाटिका क्षेत्र निवासी अंकुर अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल ने तहरीर देकर बताया कि उनकी फर्म ने यूनिकार्न बिजनेस फॉर ट्रेड इन्वेस्टमेंट और एडीके एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दाल मसूर की खरीद की एक डील की थी। उनके द्वारा 9 फरवरी 2025 को एडीके एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में 10 लाख रुपये सिक्योरिटी एमाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। इसके बाद दूसरी पार्टी की तरफ से न कोई कागजात और न ही कोई माल दिया गया। पीड़...