नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- दाल हम भारतीयों की थाली का बड़ा जरूरी हिस्सा है। लंच से कर डिनर तक, रोटी से ले कर चावल तक; गरमा-गरम दाल को कभी भी, किसी भी चीज के साथ एंजॉय किया जा सकता है। हम सभी जानते हैं कि दाल हमारी सेहत के लिए भी कितनी फायदेमंद होती है। खैर, अब जरा स्वाद की बात करें तो दाल को खूब टेस्टी बनाया जा सकता है, अगर इसे पकाने का तरीका ठीक हो। रेस्टोरेंट में आपने कभी दाल खाई होगी, तो सोचा तो जरूर होगा कि ये भला इसमें ऐसा क्या डालते हैं जो दाल इतनी स्वाद बनती है। तो चलिए आज दाल बनाने की कुछ सिंपल सी टिप्स जानते हैं, जो आपकी रोजाना वाली सादी सिंपल दाल को बहुत टेस्टी बना देंगी। और टेंशन मत लीजिए, यहां आपको ज्यादा झंझट करने की भी जरूरत नहीं। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ मजेदार सी कुकिंग टिप्स।बनाने से पहले भिगोकर रखें दाल जल्दीबाजी के चक्...