रांची, नवम्बर 26 -- रांची/नई दिल्ली, हिटी। नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ)-2025 में बने झारखंड पवेलियन बुधवार को लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना। पवेलियन में आए लोगों ने फूड कोर्ट में पारंपरिक व्यंजनों दाल पीठा, रुगड़ा, चिल्का रोटी, मालपुआ, ठेकुआ, और धुस्का का भरपूर आनंद लिया। इन स्थानीय स्वादों ने लोगों का दिल जीत लिया। सम्मेलन का अंतिम दो दिनों में झारखंड पवेलियन ग्राहकों के लिए आकर्षक छूट और विविध उत्पादों के कारण केंद्र बिंदु बना हुआ है। इन विशेष छूटों का उद्देश्य झारखंड के स्वदेशी उत्पादों को अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचाना और राज्य के कारीगरों, महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उद्यमियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। आईआईटीएफ 2025 के अंतिम चरण में पवेलियन अपने विविध ...