एटा, नवम्बर 12 -- गांव कंचनपुर में दाल पकाते समय अचानक प्रेशर कुकर फट गया। मां, दो मासूम झुलस गईं। परिजनों ने तीनों को अलीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली अलीगंज के गांव कंचनपुर निवासी आतोश की पत्नी रिंकी अपने घर पर बुधवार को दाल बना रही थी तभी अचानक प्रेशर कुकर फट गया। कुकर फटने से घर में रिंकी, दो बेटियां शिवांगी, बेटी शीतू गंभीर रूप से झुलस गईं। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। झुलसी हुई महिला और बच्चियों को अलीगंज के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्चों के चाचा विकास ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी भाभी घर में दाल बना रही थी। अचानक कुकर की सीटी बंद हो गई और फिर जोरदार धमाके के साथ कुकर फट गया। इस हादसे में उनकी भाभी और दो भतीजियां झुलस गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...