हिन्दुस्तान टीम, फरवरी 25 -- बिहार में मिड डे मील खाने से 80 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। एक साथ कई स्कूली छात्रों की तबीयत खराब होने के बाद हड़कंप मच गया। लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़वरिया में सोमवार को एमडीएम खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ने लगे। शिकायत डीएम मिथिलेश मिश्र तक पहुंचने के बाद पूरा प्रशासनिक तंत्र हरकत में आया। जानकारी के अनुसार सोमवार को निर्धारित एमडीएम मेन्यू के अनुसार हरी सब्जी युक्त दाल तड़का एवं चावल विद्यालय में बनाया गया था। एमडीएम के दाल तड़का में कोई जहरीला कीड़ा गिर गया। उसके बाद भी कीड़ा को निकालकर दाल तड़का बच्चों को परोस दिया गया। एमडीएम खाने के बाद बच्चे जब बीमार पड़ने लगे तो इसकी सूचना डीएम को दी गई। डीएम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने फुड प्वाइजन...