नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- बीते कुछ महीनों से अधिकांश खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आ रही है, लेकिन खाद्य तेल की कीमतों बढ़ रही हैं। खासकर सरसों और सूरजमुखी के तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। आरबीआई की तरफ से जारी मासिक रिपोर्ट से पता चलता है कि खाद्य तेल के साथ बीते एक महीने के दौरान व्यक्तिगत देखभाल और कुछ अन्य वस्तुओं की दाम भी बढ़े हैं, जिनकी कीमतों में करीब पांच से छह फीसदी की बढ़ोतरी हई है। केंद्रीय बैंक का मानना है कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छे संकेत हैं। जीएसटी दरों में कटौती के चलते महंगाई दर में कमी आई है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मांग बढ़ रही है। कुछ क्षेत्रों और वस्तुओं को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश क्षेत्रों में सकारात्मक संकेत दिखाई देते हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि बीते एक वर्ष के दौरान ...