वाराणसी, अक्टूबर 9 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। दीपावली आते ही पटाखों का काला कारोबार भी शुरू हो गया है। चौक पुलिस ने दालमंडी में एक मकान में छापेमारी कर तीन कुंतल से अधिक अवैध पटाखे बरामद किए। मकान मालिक को गिरफ्तार करते हुए चालान किया। जबकि दो अन्य भाग निकले। चौक थाने के दालमंडी चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह चौहान ने मंगलवार रात इलाके के ही एक मकान में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मकान के एक कमरे से बोरी में रखे 306 किग्रा पटाखे पकड़े। मकान मालिक शेख मोहम्मद आसिफ को पकड़ा गया। जबकि यहां भंडारण करने वाले नन्हें एवं विशाल भाग गए। पुलिस ने पटाखे सीज कर दिए। मकान मालिक का चालान किया है। उधर दो अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। पटाखों की खेप की सप्लाई कहां से हुई इस बात की भी पुलिस तस्...