वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। दालमंडी सड़क चौड़ीकरण परियोजना को लखनऊ में व्यय वित्त समिति (ईएफसी) ने शनिवार को हरी झंडी दे दी। इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी अभियंताओं की शासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। अब केवल शासन स्तर से स्वीकृति शेष है। उधर, पीडब्ल्यूडी की अगुवाई में सदर तहसील और नगर निगम के राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने दालमंडी में संयुक्त रूप से सर्वे शुरू कर दिया। पूर्व में आकलित सर्वे को अब धरातल पर उतारा जा रहा है। शनिवार को दालमंडी से लंगड़ा हाफिज मस्जिद तक नापी की गई। साथ ही लोगों से राजस्व दस्तावेज जमा के लिए कहा गया। पीडब्ल्यूडी के अभियंता के मुताबिक शासन को पूर्व में आकलित सर्वे के बाद इस्टीमेट तैयार कर 221 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसमें सड़क निर्माण और भवनों के अधिग्रहण की धनराशि श...