वाराणसी, जुलाई 23 -- वाराणसी/लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को दालमंडी-चौक मार्ग के चौड़ीकरण को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दे दी। 600 मीटर लम्बी सड़क को 17 मीटर चौड़ा किया जाना है। इस पर 215 करोड़ 88 लाख 24 हजार रुपये खर्च प्रस्तावित है। इसमें चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे भवनों के अधिग्रहण के लिए मुआवजा राशि भी शामिल है। लोक निर्माण विभाग ने करीब चार माह पूर्व प्रस्ताव शासन में भेजा था। बताया था कि बनारस में पर्यटकों औऱ दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने से मैदागिन, गोदौलिया, नई सड़क पर जाम की समस्या रहती है। चौक थाने में आस-पास की गलियों में यातायात बाधित होता है। जनसुविधा, भीड़ नियंत्रण और सुलभ यातायात के लिए दालमंडी मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना जरूरी है। इस काम के लिए पूर्व में तकरीबन 24 करोड़ रुपये की वित्तीय स्...