वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण परियोजना के लिए बुधवार को छठे भवन की रजिस्ट्री पूरी हो गई। इससे पहले कई दिनों बाद सुबह दालमंडी की अधिकांश दुकानें खुलीं तो बाजार में रौनक लौटी। इस बीच वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की ओर से अवैध घोषित भवनों पर नोटिस चस्पा किए गए और लाउडहेलर से घोषणाएं भी कराई गईं। उधर लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) की ओर से अधिग्रहीत तीसरे भवन (लक्ष्मी कटरा) का ध्वस्तीकरण चौथे दिन भी जारी रहा। दोपहर में वीडीए, लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने दालमंडी से लेकर नई सड़क स्थित लंगड़े हाफिज मस्जिद तक चक्रमण किया और भवनों पर नोटिस लगाए। अधिशासी अभियंता के.के. सिंह ने बताया कि अब तक पांच भवनों की रजिस्ट्री कराई जा चुकी है, जबकि बुधवार को एक और काश्तकार ने रजिस्ट्री...