वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दालमंडी में अधिग्रहीत सत्तार कटरा पर शनिवार को हथौड़ा चला। दर्जनों मजदूरों को लगाकर चार मंजिला भवन के दो तल ध्वस्त किए गए। इस दौरान नई सड़क और चौक की ओर रास्ते बंद कर दिए गए थे। दुकानें भी बंद रहीं। सुरक्षा के मद्देनजर सिविल पुलिस के साथ आरआरएफ (रैपिड रिस्पॉस फोर्स) तैनात रही। ड्रोन से भी ध्वस्तीकरण की निगरानी की गई। दरअसल, सत्तार कटरा (भवन संख्या डी 50/209 डी 1) चार मंजिला है। इसमें 28 दुकानें और गोदाम हैं। इसके तीन तलों की रजिस्ट्री पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) करा चुका है। भूतल की रजिस्ट्री शेष है। शनिवार दोपहर भारी संख्या में फोर्स के साथ जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम समेत अन्य सम्बंधित विभागों के अफसर पहुंचे। शनिवार को पहले ऊपरी तल का ध्वस्तीकरण शुरू हुआ। इसमें दर्जनों मजदूरों को ...