वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहीत सत्तार मार्केट का एक और तल रविवार को तोड़ दिया गया। भारी संख्या में पुलिस और आरआरएफ (रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स) के जवानों की मौजूदगी में दर्जनों श्रमिकों को लगाकर यह तल ध्वस्त कराया गया। दरअसल, लगभग 221 करोड़ की दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण परियोजना के दायरे में आने वाले 184 भवनों में 13 का अधिग्रहण किया जा चुका है, जबकि चौक थाने में लगे पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) के कैम्प में अब तक 115 भवन स्वामियों ने अपने स्वामित्व से जुड़े अभिलेख जमा कर दिए हैं। राजस्व विभाग इन अभिलेखों का परीक्षण कर रहा है। अब अधिग्रहीत भवनों का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। इनमें चार से ज्यादा भवन तोड़े जा चुके हैं। 28 दुकानों वाले चार मंजिले सत्तार मार्केट के ऊपरी तीन तलों की रजिस्ट्री पीडब्ल्य...