वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले सात भवन बुधवार को एक दिन में ही ध्वस्त कर दिए गए। इसमें एक पांच मंजिली बिल्डिंग (सीके-43/188) भी शामिल है। यह इलाके के बड़े भवनों में शुमार थी। ये सभी भवन पीडब्ल्यूडी ने आपसी समझौते के आधार पर खरीदे थे। भवनस्वामियों को मुआवजा भी मिल चुका था। अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी लगभग 400 पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री के जवानों को लेकर दालमंडी पहुंचे। पहले लाउडहेलर से दुकानदारों से दुकानें बंद करने को कहा गया। तोड़े जाने वाले भवनों की जानकारी भी दी गई। इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई। दरअसल, 650 मीटर लम्बे दालमंडी मार्ग को लगभग 221 करोड़ से 17.4 मीटर चौड़ा किया जाना है। इसके दायरे में 184 भवन आ रहे है...