वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए मंगलवार को अधिग्रहीत भवनों का ध्वस्तीकरण जारी रहा। सुरक्षा के मद्देनजर आसपास की दुकानें बंद कर दी गईं। भारी फोर्स भी तैनात रही। इस दौरान अधिग्रहीत भवनों के स्वामियों को भवन खाली करने की ताकीद की गई। दूसरे भवन स्वामियों को चौक थाने पर लगे कैम्प में उनके स्वामित्व से जुड़े अभिलेख जमा करने को कहा गया। अभियान में पीडब्ल्यूडी, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...