वाराणसी, नवम्बर 15 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए वीडीए ने अवैध घोषित पहले भवन को शनिवार को तोड़ा। इस दौरान नई सड़क और चौक थाने की ओर बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया गया। दालमंडी की अधिसंख्य दुकानें भी बंद रहीं। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने दालमंडी क्षेत्र के 12 भवनों को अवैध घोषित किया है। इनके भवन स्वामियों को 14 नवंबर तक खुद तोड़ने के लिए नोटिस दी गई थी लेकिन किसी ने भवन नहीं तोड़ा। आखिरकार शनिवार दोपहर भारी पुलिस फोर्स के साथ वीडीए की टीम पहुंची। नई सड़क की ओर स्थित पहले भवन को तोड़ने का कार्य शुरू हुआ। पुलिस ने पहले ही लोगों को वहां से हटा दिया था। उधर, अधिग्रहीत भवनों की पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) के इंजीनियरों ने नापी की और निशान लगाए। बता दें कि दालमंडी मार्ग का लगभग 221 करोड़ से चौड़ीकरण किया जा...