वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी, संवाददाता। विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार की कोर्ट में सोमवार को फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये हड़पने और रंगदारी मांगने में आरोपी इमरान अहमद उर्फ बब्लू को पेश किया गया। कोर्ट उसे सात दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पिछले दिनों दालमंडी प्रकरण में शांति भंग में चौक पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। कोर्ट में चौक पुलिस ने सहायक अभियोजन अधिकारी मधुसूदन तिवारी के माध्यम से धोखाधड़ी के मामले में अर्जी देकर आरोपी को जेल से तलब कर न्यायिक रिमांड बनाने का अनुरोध किया था। जिसपर कोर्ट ने उसे सोमवार को जेल से तलब किया था। इसी मामले में कोर्ट में पेश कर रिमांड बनाया गया। अभियोजन के अनुसार इमरान अहमद उर्फ बब्लू ने अन्य लोगों की मदद से वादी मुकदमा मो. साजिद के साथ एक मकान का कूटरचित नोटोरियल विक्रय...