वाराणसी, नवम्बर 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए मंगलवार को दुकानदारों के विरोध के बीच अधिग्रहीत भवनों पर लाल निशान लगाए गए। अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी, वीडीए और नगर निगम की अधिकारी भारी फोर्स पहुंचे और लाल निशान लगाए। इस दौरान दुकानदारों ने काली पट्टी बांधकर कार्रवाई का विरोध जताया। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर दुकानों को बंद करा दिया गया था। लक्ष्मी कटरा के ध्वस्तीकरण का कार्य तीसरे दिन भी चलता रहा। लगभग 221 करोड़ से 650 मीटर लंबे दालमंडी मार्ग का चौड़ीकरण होना है। इसके लिए 184 भवन चिह्नित किए गए हैं। इसी महीने से अधिग्रहीत भवनों को तोड़ा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...