वाराणसी, अक्टूबर 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दालमंडी क्षेत्र में चौड़ीकरण की जद में आए मकानों पर रविवार को पीडब्ल्यूडी की टीम ने नोटिस चस्पा किया। इससे पहले दिन में करीब 11 बजे पहुंची टीम फोर्स नहीं मिलने के कारण बैरंग हो गई। देर शाम को एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम दोबारा क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान मुनादी कराकर कुल 181 भवनों पर नोटिस चस्पा किया गया। दरअसल, 650 मीटर लंबे दालमंडी मार्ग को लगभग 221 करोड़ की लागत से 17.5 मीटर चौड़ा किया जाना है। इसमें 23.99 करोड़ से सिविल वर्क (निर्माण), 194 करोड़ रुपये मुआवजा और तीन करोड़ यूटिलिटी शिफ्टिंग (बिजली के पोल, सीवर लाइन, पेयजल पाइपलाइन आदि की शिफ्टिंग) कार्य होंगे। चौड़ीकरण के दायरे में 184 भवन हैं। परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। मुआवजा दर की मंजूरी का प्र...