वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बहादुर आदमी पार्टी ने दालमंडी सड़क चौड़ीकरण योजना में प्रभावित दुकानदारों के लिए सरकार की ओर से दुकानें उपलब्ध कराने की मांग की है। राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र गांधी कुशवाहा ने कहा कि प्रभावित दुकानदारों को राहत के लिए मोदी मॉडल तैयार करके दुकानें देने की मांग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की गई है। बहादुर आदमी पार्टी ने जो मोदी मॉडल बनाया है उसमें दुकानदारों को सरकार की ओर से दुकानें उपलब्ध कराने के संबंध में नक्शा भी शामिल है। इसमें दो हजार से अधिक दुकानों और गोदामों का प्रस्ताव है। इससे सरकार को राजस्व भी मिलेगा। और प्रभावितों की रोजी-रोटी भी सुरक्षित होगी। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण से लगभग एक हजार दुकानें टूटने से पांच हजार परिवार प्रभावित हो रहे हैं। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक...