पूर्णिया, जुलाई 16 -- बायसी, एक संवाददाता। दालकोला चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक पिकप वैन से विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।मद्य निषेध दालकोला चेक पोस्ट प्रभारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में एक पिकअप वैन में छुपा कर ले जाया जा रहे 559 लीटर 500 एमएल बियर कैन बरामद किया गया है। दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें चिंटू कुमार उम्र 29 वर्ष पिता महेंद्र राय एवं सूरज कुमार उम्र 19 वर्ष पिता परमेश्वर राय है। दोनों वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जा नगर वार्ड नंबर 7 के निवासी है। बंगाल से शराब की खेप लेकर पूर्णिया की ओर जाते थे। जांच के दौरान अनूप कुमार सहित मद्य निषेध विभाग के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे। दूसरी ओर, डगरूआ थाना क्षेत्र के थाना के सामने वाहन जांच के क्रम में ...