बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- दार्शनिक सम्मेलन में मुख्य वक्ता बने नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने परम तत्त्व विषय पर दिया मुख्य वक्तव्य, विद्वानों ने पेश किए शोध पत्र फोटो: नालंदा कुलपति: नई दिल्ली में आयोजित दार्शनिक सम्मेलन में शामिल नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह। नालंदा, निज संवाददाता। नई दिल्ली में तिब्बत हाउस द्वारा आयोजित दर्शनशास्त्र सम्मेलन में नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने मुख्य वक्तव्य दिया। इंडिया हैबिटैट सेंटर में 'परम तत्त्व क्या है, उसका मूल्यांकन कौन करता है विषय पर हुए सम्मेलन में विभिन्न दार्शनिक परंपराओं के दृष्टिकोण से ज्ञान के प्रश्नों और उनके समाधानों पर चर्चा की गई। प्रो. सिंह ने कहा कि दर्शन परंपराएं हमें सच्चाई की खोज सिखाती हैं। एक युवा शोधार्थी ने बताया ...