लखीमपुरखीरी, अगस्त 31 -- युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग की ओर से शनिवार को दार्शनिक चिंतन में आदि शंकराचार्य का योगदान विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी बड़े उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो. शिवशंकर मिश्र सहित देश के अनेक विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से प्रख्यात विद्वानों, प्राचार्यों, प्राध्यापकों और शोधार्थियों ने भाग लेकर अपने विचार साझा किए। यह पहली बार था जब महाविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भारतीय दर्शन दिवस-2025 की स्मृति में तथा भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, वैदिक मंगलाचरण और मां सरस्वती वंदना से हुआ। उद्घ...