नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रविवार को भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई। लगातार हो रही बारिश की वजह से दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में यह घटनाएं हुईं। जानकारों के मुताबिक ऐसा भीषण भूस्खलन पिछले एक दशक में देखने को नहीं मिला था। भूस्खलन की इन घटनाओं में अभी तक कम से कम 23 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि कई दर्जन लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा कई गांव पूरी तरह से सड़क मार्ग से कट गए हैं, जिससे दार्जिलिंग जैसी जगह पर मौजूद पर्यटक भी पहाड़ों में ही फंस गए हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भूस्खलन की यह घटनाएं सबसे ज्यादा मिरिक, दार्जिलिंग और जलपाईगुडी में हुई। इनमें अब तक कुल 23 लोगों के मारे जाने की आशंका है। एनडीआरएफ और स्थानीय जिला प्रशासन के अनुसार, केवल दार्जिलिंग जिले में ही कुल 18 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इससे ...