सीवान, अगस्त 1 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे देश में दिव्यांग बच्चों के लिए पहचान-सह-सहाय्य उपकरण वितरण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीवान द्वारा संकुल संसाधन केंद्र दरौंदा परिसर में एक विशेष शिविर का आयोजन आगामी 2 अगस्त को किया जा रहा है। इस शिविर में हसनपुरा, दरौंदा एवं महराजगंज प्रखंड क्षेत्र से आने वाले उन बच्चों की विशेष रूप से पहचान की जाएगी, जिनका अभी तक यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण-पत्र नहीं बना है। इन बच्चों का चिकित्सा जांच कराकर मौके पर ही प्रमाण-पत्र निर्गत करने की व्यवस्था की गई है। इस विशेष शिविर में चिकित्सको में शामिल डॉ. आलोक कुमार आर्या, डॉ. दीपिका एवं डॉ. पारुल उपाध्याय अपनी सेवाएं...