भागलपुर, जून 1 -- जेएलएनएमसीएच में अर्धविकसित बच्चे का किया गया पोस्टमार्टम 28 मई को पेट में दर्द होने की शिकायत पर मुंगेर से आई भागलपुर भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। दारोगा संतोष कुमार सिंह की हत्या मामले में जेल में बंद नंदलालपुर निवासी महिला बंदी मौसम कुमारी के जन्म से पहले जन्मे बच्चे की मौत हो गई है। उसके ऊपर मुंगेर मुफस्सिल थाने में पदस्थापित दारोगा की हत्या का आरोप था। वह करीब छह माह की गर्भवती थी। 28 मई को पेट में दर्द की शिकायत पर उसे मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शुक्रवार को मौसम कुमारी ने अर्धविकसित बच्चे को जन्म दिया था। बेहतर इलाज के लिए उसे जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया था। लेकिन बच्चे की मौत हो गई है। हालांकि महिला की हालत अब सामान्य है। अर्धविकसित मृत शिशु का पंचनामा जेल प्रशासन द्वारा तैयार किया गया...