छपरा, मई 23 -- गुणवत्तापूर्ण नल के निर्माण पर दिया जोर डाक बंगला रोड के सौंदर्यीकरण पर भी बल छपरा, नगर प्रतिनिधि। शहर के दारोगा राय चौक से थाना चौक तक सड़क के दोनों तरफ निर्माणाधीन नाले का स्थलीय निरीक्षण शुक्रवार को जिला पदाधिकारी ने किया। उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा, बुडको के अभियंता व नगर निगम के अभियंताओं के साथ बुडको द्वारा तथा बुडको के अभियंता को उक्त सड़क से समानांतर ठोस व मजबूत नाले का निर्माण कराने का टास्क दिया। दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई को बढ़ाए जाने की जरूरत बताई। साथ ही नाला से लेकर चहारदीवारी तक उच्च गुणवत्ता वाले पेवर ब्लॉक को लगाकर सुदृढ़तापूर्ण एवं सौंदर्यपूर्ण फुटपाथ का निर्माण करने के लिये मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत योजना का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया ...