सीवान, अप्रैल 21 -- सीवान। शहर के श्रीनगर इलाके में स्थित दारोगा राय कॉलेज के पास रोजाना लगने वाली सब्जी की थोक मंडी के कारण भीषण जाम की स्थिति बन रही है। इससे अहले सुबह से ही लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। खासकर जिले के पश्चिमी भाग से आने वाले ऑफिसगोर्स और छात्रों को। रोजाना इस रूट से गुजरने वाले कर्मचारी राहुल कुमार ने बताया कि हर सुबह 30-40 मिनट जाम में फंसे रहते हैं। ऑफिस लेट पहुंचने पर डांट पड़ती है। लेकिन, कोई विकल्प नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...