नवादा, जनवरी 16 -- नवादा, निज प्रतिनिधि। गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की प्रारंभिक लिखित परीक्षा 18 एवं 21 जनवरी 2026 को नवादा जिले में दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02:30 बजे से 04:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में केन्द्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी, प...