किशनगंज, जनवरी 17 -- किशनगंज। जिला मुख्यालय के दो केंद्रों में अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर शुक्रवार को एसडीएम अनिकेत कुमार,एसडीपीओ गौतम कुमार व ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।एसडीएम व एसडीपीओ ने संजीवियर्स स्कूल , बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।केंद्रों में पेयजल,साफ सफाई आदि की व्यवस्था का जायजा लिया।निरीक्षण के क्रम में केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सफल एवं कदाचार-मुक्त आयोजन को लेकर हर स्तर पर तैयारियां की जा रही है।इसी के मद्देनजर निरीक्षण किया जा रहा है।परीक्षा जिला मुख्यालय के तीन केंद्रों में दो चरणों में होगी।पहले चरण की परीक्षा 18 जनवरी एवं दूसरे चरण की परीक्षा 21...