हिन्दुस्तान टीम, जून 21 -- दारोगा बहाली के नाम पर 13 लाख 490 रुपये ठगी के आरोप में पटना पुलिस लाइन में तैनात दारोगा देव मोहन सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वह गोड्डा जिले में दरियापुर का रहने वाला है। आरोप है कि दारोगा देव मोहन सिंह ने पश्चिम चंपारण के साठी निवासी दारोगा अभ्यथी दीपेन्द्र कुमार के पिता रघुनाथ पड़ित से शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के लिए रुपये लिये थे। यह राशि उसने नकद के साथ ऑनलाइन भी ली थी। दीपेंद्र पीटी और मेंस पास कर चुका था। दारोगा ने खुद के साथ रजौली के राहुल यादव को भी रुपये दिलवाये थे। लेकिन, रिजल्ट निकला तो दीपेन्द्र का चयन नहीं हुआ। इसके बाद रघुनाथ ने दारोगा से बोला कि मैं गरीब किसान हूं। जमीन बेचकर रुपये दिये थे। वापस कर दीजिए। इसी बीच देव का बेतिया से पटना तबादला हो गया। उन्होंने फोन उठाना भी बंद क...