कटिहार, नवम्बर 26 -- कटिहार, एक एंवाददाता नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कछुहा मार्केट में देर रात अपराधिक घटना को आंजम देने के फिराक में घुम रहे बदमाश की सूचना पर गये दारोगा पर बदमाशों ने गोली चला दिया। गोली दारोगा कौशल कुमार के कनपट्टी को छुकर निकल गया। इससे दारोगा का कनपट्टी हल्का जख्मी हो गया। दारोगा का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। पुलिस पर फायरिंग करने के बाद भी दारोगा और उसके साथ टीम ने बदमाश को पकड़ लिया। बदमाश की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नया टोला फुलबाड़ी निवासी विकास कुमार के रूप में किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि बदमाश के पास से एक देशी कट्टा, तीन कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है। एएसपी ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात पुलिस को भनक लगी कि एक युवक हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अं...