गाज़ियाबाद, मई 16 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने पड़ोस में रह रहे यूपी पुलिस के दरोगा गलत काम करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार को केस दर्ज किया गया है। कौशांबी निवासी महिला के पति काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले केपी सिंह नोएडा के बादलपुर थाने में तैनात हैं। पीड़िता का कहना है कि केपी सिंह करीब दो साल से उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन पर छींटाकशी करते हैं और उनके साथ गलत काम करने की धमकी देते हैं। महिला के अनुसार, 12 मई को वह पूजा कर रही थीं, तभी आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की। आसपास के लोगों ने आरोपी को समझाने की कोशिश की तो उन्हें भी धमकी दी। पास में रह रहे दूसरे पुलिसकर्मी ने भी उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। पीड़ित...