मुजफ्फरपुर, जून 18 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद स्थित महेश प्रसाद साह के आवास पर बुधवार को सरैया के जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रद्युम्न कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि सूरज कुमार की बेरहमी से पिटाई व बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद साह से बदसलूकी व पिस्टल तानने के मामले में दारोगा पुरुषोत्तम यादव पर कार्रवाई नहीं हुई तो 16 प्रखंडों के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सामूहिक इस्तीफा देंगे। प्रखंड अध्यक्षों ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। प्रद्युम्न कुशवाहा ने कहा कि जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में सभी प्रखंड अध्यक्ष एसएसपी से मिलेंगे। प्रखंड अध्यक्षों ने कहा कि मंत्री श्रवण कुमार व डीआईजी के निर्देश पर जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। बावजूद आठ दिन बाद भी कोई...