मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शराब धंधेबाजों से मिलकर अवैध संपत्ति अर्जित करने को लेकर मिठनपुरा थाना के दारोगा राहुल कुमार पर लगे आरोप की जांच होगी। इसको लेकर ईओयू के एसपी ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी को पत्र भेजा है। पत्र में ईओयू के एसपी ने कहा है कि आर्थिक अपराध इकाई को इस संबंध में एक परिवाद पत्र मिला है, जिसे एसएसपी मुजफ्फरपुर को भेजा जा रहा है। ईओयू के एसपी ने परिवादके आधार पर जांच कराने का आग्रह किया है। ईओयू के एसपी ने पत्र में कहा है कि मिठनपुरा थाना के बेला रोड मस्जिद चौक कन्हौली निवासी विनोद कुमार ने ई-मेल के माध्यम से आर्थिक अपराध ईकाई में शिकायत की है, जिसमें एसआई राहुल कुमार अवैध शराब कारोबार से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही आवेदक ने शिकायत करने पर आरोपित दारोगा के द्वारा झूठ...