छपरा, जनवरी 24 -- छपरा। बिहार पुलिस विभाग द्वारा आयोजित दारोगा परीक्षा में लापरवाही पाए जाने पर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने रामजयपाल कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ के के बैठा से जवाब तलब किया है। स्पष्टीकरण में कहा गया है कि परीक्षा 18 व 21 जनवरी को आयोजित की गई थी और प्राचार्य को परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक के रूप में तैनात किया गया था। 18 जनवरी को निरीक्षण के दौरान पता चला कि प्राचार्य परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे। उनकी अनुपस्थिति में सहायक सीएस द्वारा प्रश्नपत्र और ओएमआर के सील्ड ट्रंक को खोला गया। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र पर आगंतुक पंजी का संचारण नहीं किया गया था और परीक्षा से संबंधित सूचनाओं को निर्धारित प्रपत्र में संधारित करने की बजाय एक ही पंजी में रखा गया था। डीएम ने प्राचार्य को निर्देश दिया है कि वे उक्त लापरवाही क...